युद्ध किसी भी स्थिति में सीरिया संकट का समाधान नहीं- मोग्रीनी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i38780-युद्ध_किसी_भी_स्थिति_में_सीरिया_संकट_का_समाधान_नहीं_मोग्रीनी
यूरोपीय संघ की विदेशनीति प्रमुख ने कहा है कि युद्ध से सीरिया संकट का समाधान संभव ही नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २३, २०१७ १८:३२ Asia/Kolkata
  • युद्ध किसी भी स्थिति में सीरिया संकट का समाधान नहीं- मोग्रीनी

यूरोपीय संघ की विदेशनीति प्रमुख ने कहा है कि युद्ध से सीरिया संकट का समाधान संभव ही नहीं है।

फेडरिका मोग्रीनी ने कहा है कि विश्व समुदाय, सीरिया संकट के समाधान के लिए एकजुट हो रहा है।  उन्होंने अपने एक संबोधन में कहा कि विश्व समुदाय इस संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए तैयार है क्योंकि सीरिया संकट का समाधान शक्ति के माध्यम से संभव नहीं है।

मोग्रीनी ने सीरिया सक्रिय आतंकवादी गुटों से अनुरोध किया है कि वे युद्ध विराम का सम्मान करें ताकि संकट के कूटनीतिक समाधान की भूमिका प्रशस्त हो।

ज्ञात रहे कि यूरोपीय संघ की विदेशनीति प्रमुख मोग्रीनी का यह बयान एेसे में सामने आया है कि जब अमरीका और कुछ अरब देश, सीरिया में विध्वंसकारी कार्यवाही करने वाले आतंकवादी गुटों का अब भी समर्थन कर रहे हैं।