सीरिया, स्कूल पर आतंकवादियों के हमले में 5 बच्चों की मौत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i38804-सीरिया_स्कूल_पर_आतंकवादियों_के_हमले_में_5_बच्चों_की_मौत
उत्तरी सीरिया के हलब प्रांत में तकफ़ीरी आतंकवादियो ने एक स्कूल पर हमला करके 5 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २४, २०१७ ०९:३२ Asia/Kolkata
  • सीरिया, स्कूल पर आतंकवादियों के हमले में 5 बच्चों की मौत

उत्तरी सीरिया के हलब प्रांत में तकफ़ीरी आतंकवादियो ने एक स्कूल पर हमला करके 5 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है।

गुरुवार को आतंकवादियों ने स्कूल पर रॉकेट से हमला किया, जिसमें कम से कम 5 बच्चों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, आतंकवादियों ने हलब प्रांत के हमदानिया इलाक़े में स्थित एक स्कूल पर रॉकेट फ़ायर किया।

ग़ौरतलब है कि हलब शहर के आसपास के इलाक़ों से आतंकवादी इस शहर के आवासीय इलाक़ों पर रॉकेट हमले करते रहते हैं।

शहर पर होने वाले इन हमलों में अब तक कई नागरिकों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। msm