सीरिया, स्कूल पर आतंकवादियों के हमले में 5 बच्चों की मौत
Mar २४, २०१७ ०९:३२ Asia/Kolkata
उत्तरी सीरिया के हलब प्रांत में तकफ़ीरी आतंकवादियो ने एक स्कूल पर हमला करके 5 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है।
गुरुवार को आतंकवादियों ने स्कूल पर रॉकेट से हमला किया, जिसमें कम से कम 5 बच्चों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, आतंकवादियों ने हलब प्रांत के हमदानिया इलाक़े में स्थित एक स्कूल पर रॉकेट फ़ायर किया।
ग़ौरतलब है कि हलब शहर के आसपास के इलाक़ों से आतंकवादी इस शहर के आवासीय इलाक़ों पर रॉकेट हमले करते रहते हैं।
शहर पर होने वाले इन हमलों में अब तक कई नागरिकों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। msm
टैग्स