इस्राईल-जाॅर्डन गैस समझौते का कड़ा विरोध
(last modified Sat, 25 Mar 2017 15:02:25 GMT )
Mar २५, २०१७ २०:३२ Asia/Kolkata
  • इस्राईल-जाॅर्डन गैस समझौते का कड़ा विरोध

जाॅर्डन के लोगों ने प्रदर्शन करके ज़ायोनी शासन के साथ इस देश के गैस समझौते का कड़ा विरोध किया है और इस समझौते को रद्द किए जाने की मांग की है।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार जाॅर्डन के लोगों ने बड़ी संख्या में राजधानी अम्मान की सड़कों पर निकल कर इस गैस समझौते के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों ने एेसे प्ले कार्ड्स उठा रखे थे जिन पर इस समझौते के विरोध में नारे लिखे हुए थे। लोगों ने जाॅर्डन सरकार से मांग की कि वह 2016 में इस्राईल से होने वाले इस समझौते को रद्द करे जो देश की आर्थिक प्रगति और स्वाधीनता की राह में रुकावट है।

 

उल्लेखनीय है कि सितम्बर 2016 में जाॅर्डन की विद्युत ऊर्जा कंपनी और इस्राईल के गैस कंसरशियम के बीच दस अरब डाॅलर का एक समझौता हुआ था। इस समझौते के अनुसार पंद्रह साल तक इस्राईल की सबसे बड़ी गैस फ़ील्ड से 15 साल तक 85 लाख घन मीटर गैस जाॅर्डन की विद्युत ऊर्जा कंपनी को दी जाएगी। (HN)