400 दाइशी पहुंचे यमन
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i40000-400_दाइशी_पहुंचे_यमन
दाइश के 400 आतंकवादी सीरिया से यमन पहुंचे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १४, २०१७ ०८:१२ Asia/Kolkata
  • 400 दाइशी पहुंचे यमन

दाइश के 400 आतंकवादी सीरिया से यमन पहुंचे हैं।

अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को दाइश के 400 आतंकवादी यमन की अदन बंदरगाह पहुंचे।

यमन के एक विश्वस्त सूत्र ने बताया है कि यह सशस्त्र आतंकवादी 3 कश्तियों पर सवार होकर गुरूवार की शाम अदन की बंदरगाह पहुंचे हैं।  सूत्र के अनुसार अदन की बंदरगाह से दाइश के इन आतंकवादियों को एेसी बसों में सवार करके अदन नगर ले जाया गया जिनकी खिड़कियों पर पर्दे पड़े हुए थे और भीतर से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।

इसी बीच यह भी रिपोर्ट मिली है कि बुधवार को अमरीका के चार मालवाहक विमान अदन के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे जिनमें शस्त्र और युद्ध उपकरण मौजूद था।