पश्चिमी मूसिल में घिर चुका है दाइश
(last modified Sat, 15 Apr 2017 14:34:16 GMT )
Apr १५, २०१७ २०:०४ Asia/Kolkata
  • पश्चिमी मूसिल में घिर चुका है दाइश

इराक़ी सेना के संयुक्त आप्रेशनल कमान्ड के प्रवक्ता ने कहा है कि पश्चिमी मूसिल में दाइश चारों ओर से घिर चुका है और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों में सेना भीषण बमबारी कर रही है।

बरासा न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी सेना के संयुक्त आप्रेशनल कमान्ड के प्रवक्ता यहिया रसूल ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सेना और स्वयं सेवी बलों का अगला लक्ष्य, तलअफ़र और हवीजा शहरों को स्वतंत्र कराना है।

इराक़ी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि सेना और स्वयं सेवी बल पश्चिमी मूसिल में अच्छी प्रगति कर रहे हैं किन्तु उनकी प्रगति सावधानीपूर्ण और सूक्ष्म है ताकि दाइश के ठिकानों पर सेना के हमले में आम नागरिक मारे न जाएं क्योंकि पश्चिमी मूसलि के क्षेत्रों की आबादी बहुत अधिक है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी मूसिल के अधिकतर क्षेत्रों को स्वतंत्र करा लिया गया है और सेना ने भी अब तक हल्के और अर्धभारी हथियारों की सहायता से बड़ी सूक्ष्मता से दाइश के ठिकानों को निशाना बनाया है ताकि सेना की कार्यवाही में आम नागरिकों को कोई नुक़सान न पहुंचे।

इराक़ी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना के जवान तलअफ़र की स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उसे इराक़ की सशस्त्र सेना के कमान्डर और प्रधानमंत्री के आदेश की प्रतीक्षा है ताकि हवीजा, अलक़ायम और आना नामक शहरों को आतंकियों से स्वतंत्र कराया जा सके। (AK)

टैग्स