हलब हमले की इराक़ ने की निंदा
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i40138-हलब_हमले_की_इराक़_ने_की_निंदा
इराक के विदेशमंत्रायल ने एक बयान जारी करके सीरिया के अलफुआ व कफ़रिया क्षेत्रों में की जाने वाली आतंकवादी कार्यवाही की निंदा की है। इराक़ के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बच्चों और महिलाओं सहित निर्दोष लोगों को लक्ष्य बनाना, आतंकवादियों के उन्माद का परिणाम है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १६, २०१७ १९:२३ Asia/Kolkata
  • हलब हमले की इराक़ ने की निंदा

इराक के विदेशमंत्रायल ने एक बयान जारी करके सीरिया के अलफुआ व कफ़रिया क्षेत्रों में की जाने वाली आतंकवादी कार्यवाही की निंदा की है। इराक़ के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बच्चों और महिलाओं सहित निर्दोष लोगों को लक्ष्य बनाना, आतंकवादियों के उन्माद का परिणाम है।

इस बयान के अनुसार इराक़ की जनता सदैव ही सीरिया की जनता और सरकार के साथ है।  बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों की हिंसक कार्यवाहियां रोकने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कठोर नीति अपनाई जानी चाहिए।

ज्ञात रहे कि शनिवार को शाम के समय सीरिया के हलब में स्थित अलफूआ व कफ़रिया के नागरिकों के क़ाफ़ेले पर किये गए आक्रमण में 100 से अधिक लोग मारे गए और 224 अन्य घायल हो गए।  मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं।