हलब हमले की इराक़ ने की निंदा
Apr १६, २०१७ १९:२३ Asia/Kolkata
इराक के विदेशमंत्रायल ने एक बयान जारी करके सीरिया के अलफुआ व कफ़रिया क्षेत्रों में की जाने वाली आतंकवादी कार्यवाही की निंदा की है। इराक़ के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बच्चों और महिलाओं सहित निर्दोष लोगों को लक्ष्य बनाना, आतंकवादियों के उन्माद का परिणाम है।
इस बयान के अनुसार इराक़ की जनता सदैव ही सीरिया की जनता और सरकार के साथ है। बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों की हिंसक कार्यवाहियां रोकने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कठोर नीति अपनाई जानी चाहिए।
ज्ञात रहे कि शनिवार को शाम के समय सीरिया के हलब में स्थित अलफूआ व कफ़रिया के नागरिकों के क़ाफ़ेले पर किये गए आक्रमण में 100 से अधिक लोग मारे गए और 224 अन्य घायल हो गए। मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं।
टैग्स