अमेरिकी गठबंधन की बमबारी में 11 सीरियाई नागरिक हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i40220-अमेरिकी_गठबंधन_की_बमबारी_में_11_सीरियाई_नागरिक_हताहत
तथाकथित आतंकवाद विरोधी अमेरिकी गठबंधन के हवाई हमले में कम से कम 11 सीरियाई नागरिक मारे गए हैं।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Apr १७, २०१७ २०:०८ Asia/Kolkata
  • अमेरिकी गठबंधन की बमबारी में 11 सीरियाई नागरिक हताहत

तथाकथित आतंकवाद विरोधी अमेरिकी गठबंधन के हवाई हमले में कम से कम 11 सीरियाई नागरिक मारे गए हैं।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना के अनुसार तथाकथित आतंकवादी गुट दाइश विरोधी अमेरिकी गठबंधन के युद्धक विमानों ने सीरिया के दैरिज़्ज़ूर और रक़्क़ा के अलग अलग क्षेत्रों पर भीषण बमबारी की है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमेरीका गठबंधन के हमले में कई अवासीय इमारतें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं।

समाचार एजेंसी साना के मुताबिक़ अमेरिकी बमबारी में दैरिज़्ज़ूर में 6 और रक़्क़ा में 5 नागरिक मारे गए, जिनका संबंध एक ही परिवार से बताया जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार तथाकथित अमेरीकी गठबंधन के हमले में दर्जनों सीरियाई नागरिक घायल भी हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

इससे पहले बुधवार को दैरिज़्ज़ूर में स्थित आतंकवादियों के रासायनिक हथियारों के भंडार पर अमेरिकी हवाई हमले के कारण सैकड़ों नागरिकों के मारे जाने की ख़बरें मिली थीं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी गठबंधन ने 2014 से सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों पर अंतर्राष्ट्रीय क़नूनों का उल्लंघन करते हुए हवाई हमले शुरू कर रखे हैं, जिससे अब तक सैकड़ों आम नागरिक मारे जा चुके हैं। (RZ)