सीरिया शांति वार्ता का नया चरण 16 मई से आरंभ
(last modified Tue, 09 May 2017 03:36:35 GMT )
May ०९, २०१७ ०९:०६ Asia/Kolkata
  • सीरिया शांति वार्ता का नया चरण 16 मई से आरंभ

सीरिया शांति वार्ता का नया चरण अगले सप्ताह से जेनेवा में आरंभ होगा।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न डी मिस्तूरा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सीरिया शांति वार्ता का नया चरण संयुक्त राष्ट्र संघ की निगरानी में 16 मई 2017 से जेनेवा में आरंभ होगा।

जेनेवा वार्ता का पांचवां चरण सीरिया सरकार और सशस्त्र विरोधियों के प्रतिनिधियों के मध्य 23 मार्च से आरंभ हुआ था जिसके दौरान सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न डि मिस्तूरा ने बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों से बात की। वार्ता का यह चरण 31 मार्च को समाप्त हो गया था।

वार्ता के इस चरण में संविधान के गठन, चुनाव के आयोजन, सरकार के गठन और आतंकवाद से संघर्ष जैसे चार महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

सीरिया के बारे में जेनेवा - 4 बैठक 23 फ़रवरी को आयोजित हुई थी जो 3 मार्च तक जारी रही।

सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष प्रतिनिधि, जेनेवा-1,2 और 3 वार्ताओं में सीरिया के सशस्त्र विरोधियों को वार्ता की मेज़ पर लाने में सफल नहीं हो सके थे। (AK)