हलब, सेना की प्रगति जारी, कई क्षेत्र स्वतंत्र
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i41574-हलब_सेना_की_प्रगति_जारी_कई_क्षेत्र_स्वतंत्र
सीरिया की सेना ने पूर्वी हलब के अलमहदूम गांव को आतंकवादी गुट दाइश के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है। सेना की इस कार्यवाही के दौरान दाइश के दर्जनों आतंकी मारे गये हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १०, २०१७ २०:४२ Asia/Kolkata
  • हलब, सेना की प्रगति जारी, कई क्षेत्र स्वतंत्र

सीरिया की सेना ने पूर्वी हलब के अलमहदूम गांव को आतंकवादी गुट दाइश के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है। सेना की इस कार्यवाही के दौरान दाइश के दर्जनों आतंकी मारे गये हैं।

रूस की समाचार एजेन्सी स्पूतनिक समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की सेना ने इसी प्रकार अलमहदूम गांव के आस पास के विभिन्न गांवों को स्वतंत्र कराने के बाद घरों और सड़कों पर लगी बारूदी सुरंगें और बमों को बरामद करके निष्क्रिय करना आरंभ कर दिया है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार हुम्स प्रांत के "वअर" से बुधवार को सशस्त्र गुटों और उनके परिजनों का नवां गुट निकलना आरंभ हो गया है।

सशस्त्र गुटों और उनके परिजन वअर क्षेत्र से निकल कर इलदिब प्रांत स्थानांतरित हो जाएंगे।

हुम्स प्रांत के गवर्नर तलाल बराज़ी ने बताया कि वअर क्षेत्र से सशस्त्र गुटों के निकलने का अभियान पूरी सफलता के साथ जारी है और आशा है कि 300 से 400 सशस्त्र लोग अपने कुछ परिजनों के साथ इस क्षेत्र से निकल जाएंगे।

वर्ष 2014 में होने वाले संघर्ष विराम के बाद आतंकी हुम्स शहर के आवासीय क्षेत्रों से पीछे हट गये थे किन्तु वअर जैसे क्षेत्र अब भी उनके नियंत्रण में थे। (AK)

(AK)