सीरिया में आतंकियों के विरुद्ध आप्रेशन में घायल हुए तीन पत्रकार
सीरिया के हुम्स इलाक़े में तीन पत्रकार घायल हो गए हैं जिनमें ईरान के अरबी भाषा के टीवी चैनल अलआलम का पत्रकार भी शामिल है।
सीरिया के मध्यवर्ती प्रांत हुम्स में आतंकी संगठन दाइश के विरुद्ध सेना की कार्यवाही को कवर करते समय यह पत्रकार घायल हो गए।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने रिपोर्ट दी कि अलआलम के पत्रकार सअदल्लाह ख़लील, कैमरामैन सोमर अस्सलामह तथा लेबनान के अलमनार टीवी चैनल के मुरहफ़ मंसार उस समय घायल हुए जब शूमारिया पहाड़ी क्षेत्र में आतंकिवादियों के विरुद्ध सेना का आप्रेशन चल रहा था।
यह घटना शुक्रवार की है।
इस बारे में अधिक ब्योरा नहीं मिल सका है। पिछले दो साल के दौरान सीरियाई सेना ने घटक देशों के समर्थन से आतंकियों के विरुद्ध सफलता से आप्रेशन कर रही है।
सीरिया के कुछ क्षेत्र को तनावरहित घोषित कर दिया गया है जहां सरकार के विरुद्ध लड़ने वाले सशस्त्र विद्रोही भी दाइश और अन्नुस्रा जैसे आतंकी संगठनों के विरुद्ध युद्ध में शामिल होंगे।
सीरियाई जनता और सेना मार्च 2011 से विदेशों द्वारा समर्थित आतंकी संगठनों से युद्ध कर रही है। इस लड़ाई में चार लाख से अधिक जानें जा चुकी हैं।