सऊदी अरब में शिया बहुल क्षेत्र में धमाका 2 लोग हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i42950-सऊदी_अरब_में_शिया_बहुल_क्षेत्र_में_धमाका_2_लोग_हताहत
सऊदी अरब के शिया बहुल क्षेत्र कतीफ़ में एक बम धमाके में दो लोगों के हताहत होने की सूचना है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०२, २०१७ १९:३२ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब में शिया बहुल क्षेत्र में धमाका 2 लोग हताहत

सऊदी अरब के शिया बहुल क्षेत्र कतीफ़ में एक बम धमाके में दो लोगों के हताहत होने की सूचना है।

सऊदी अरब से प्रप्त रिपोर्टों के अनुसार सऊदी अरब के शिया बहुल क्षेत्रों में आले सऊद शासन दहशत फैलाने के उद्देश्य से विस्फोट करा रहा है। प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ आले सऊद शासन सऊदी अरब के शिया बहुल क्षेत्रों में आतंक फैला कर डर का माहौल पैदा रहा है। सऊदी सरकार ने अलअवामिया के बाद अब शिया बहुल क्षेत्र कतीफ़ में भी आतंकवादी गतिविधियों शुरू कर दी हैं।

शुक्रवार को कतीफ़ में हुए बम धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। कतीफ़ में हुए बम धमाके में अफ़ाज़िल आले हम्मादे और  मोहम्मद आले सोमैवल की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के पूर्वी शहर कतीफ़ के राजमार्ग पर बारूद से भरी कार को ड्रोन के द्वारा धमाके से उड़ा दिया गया। जिसके नतीजे में इन दो लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि उसकी आवाज़ बहुत दूर तक सुनी गई।

सऊदी अरब के मामलों के जानकारों का कहना है कि आले सऊद शासन सऊदी अरब में स्थित शिया बहुल क्षेत्रों में इस तरह की आतंकवादी कार्यवाहियां कराकर दहशत का माहौल पैदा करना चाहता है ताकि शिया मुसलमानों का दमन किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि है कि सऊदी सेना ने 10 मई 2017 को शिया आवासीय क्षेत्र अलअवामिया पर हमला किया था। याद रहे कि सऊदी सरकार सऊदी अरब के पूर्वी क्षेत्रों में आले सऊद की नीतियों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने वाले कई प्रदर्शनकारी मारे जा चुके हैं। (RZ)