सीरिया, हलब में आतंकियों के अंतिम ठिकाने पर सेना का नियंत्रण
सीरिया की सेना ने हलब प्रांत में आतंकवादी गुट दाइश के अंतिम ठिकाने अलमसकना पर भी नियंत्रण प्राप्त कर लिया है।
सीरिया की सेना ने रविवार की सुबह वायु सेना की सहायता से आतंकवादियों से भीषण युद्ध के बाद आतंकियों को फ़रार पर विवश कर दिया और हलब शहर के मसकना क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित कर लिया।
दूसरी ओर सीरिया की सेना और स्वयं सेवी बलों ने हुम्स प्रांत के पूर्वी तदमुर क्षेत्र में प्रगति करते हुए सीरिया के मरुस्थलीय क्षेत्र के दसियों किलोमीटर से आतंकियों को खदेड़ दिया है।
इसी मध्य सीरिया की वायु सेना और टैंक यूनिट ने देश के पूर्वी प्रांत दैरिज़्ज़ूर के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकियों के ठिकानों पर भीषण बमबारी की जिसमें कम से कम 70 आतंकी मारे गये।
यह एेसी स्थिति है कि सीरिया की रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रास संस्था के सहयोग से रीफ़े दमिश्क़ के बीस हज़ार लोगों के लिए खाद्य पदार्थ, दवाएं और चिकित्सा के उपकरणों पर आधारित मानवीय सहायता भेजी है। (AK)