सऊदी अरब को इमारात भी समझता है बड़ा ख़तरा
संयुक्त अरब इमारात भी सऊदी अरब को अपने लिए एक ख़तरे के रूप में देखता है।
अमरीका में संयुक्त अरब इमारात के राजदूत युसुफ़ अलउतैबा के ईमेल्ज़ लीक हुए हैं जिसके माध्यम से बहुत सी गुप्त जानकारियां सार्वजनिक हो गई हैं। इन ईमेल्ज़ के अनुसार इमारात की सुरक्षा परिषद के दस्तावेज़ों में सऊदी अरब को गंभीर ख़तरा ठहराया गया है।
इमारात के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हज़्ज़ाअ बिन ज़ायद आले नहियान ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को भेजे गए एक पत्र में कुछ देशों के नाम लिखे हैं और सुरक्षा एजेंसियों से कहा गया है कि यह देश इमारात के लिए संभावित ख़तरा समझे जाते हैं अतः इन देशों के बारे में जानकारियां एकत्रित की जाएं।
पत्र में लिखा गया है कि जानकारियां एकत्रित करने का उद्देश्य इन देशों की ओर से उत्पन्न होने वाले संभावित ख़तरे का सामना करने के लिए आवश्यक तैयारी करना है। इन देशों की सूचि में सऊदी अरब का नाम भी है।