हिज़बुल्लाह ने की मस्जिदुल हराम पर हमले के प्रयास की निंदा
हिज़बुल्लाह ने दाइश द्वारा पवित्र नगर मक्के में किये जाने वाले हमले की कड़ी निंदा की है।
हिज़बुल्लाह ने एक बयान जारी करके कहा है कि दाइश की ओर से पवित्र रमज़ान जैसे महीने में मुसलमानों के पवित्रतम स्थल मस्जिदुल हराम पर हमला करने का प्रयास इस आतंकवादी गुट की तकफ़ीरी विचारधारा को स्पष्ट करता है।
हिज़बुल्लाह के बयान के अनुसार दाइश के निकट मानवता का कोई महत्व नहीं है और यही कारण है कि वे लोगों के विरुद्ध भयंकर अपराध कर रहे हैं। इस बयान के अनुसार दाइश के सब अपराध पथभ्रष्ट मुफ़्तियों के फ़त्वे के आधार पर अंजाम पा रहे हैं।
हिज़बुल्लाह ने समस्त मुसलमान धर्मगुरूओं और विद्धानों से अनुरोध किया है कि वे एेसे आतंकवादी गुट की अवश्य निंदा करें जो मस्जिदुल हराम जैसे पवित्रतम स्थल पर हमले का इरादा रखते हैं।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के गृहमंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश के सुरक्षाबलों ने मस्जिदुल हराम के हमला करने की दाइश की योजना को विफल बना दिया। सऊदी गृहमंत्रालय के अनुसार एक आक्रमणकारी जब सुरक्षाबलों के घेरे में आ गया तो उसने स्वयं को मक्के के अलउल्या क्षेत्र में विस्फोटित कर लिया।