यमनी स्नाइपर की जवाबी कार्यवाही में 4 सऊदी सैनिक मरे
यमन पर सऊदी अरब की बमबारी जारी है। सऊदी अरब के हमलों के जवाब में यमनी सेना की स्नाइपर इकाई के जवानों ने सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र जीज़ान और असीर में सऊदी छावनियों को निशाना बनाया जिसमें 4 सऊदी सैनिक मारे गए।
अरबी भाषी टीवी चैनल अलमसीरह की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, यमनी स्नाइपरों की कार्यवाही में असीर क्षेत्र में 3 और जीज़ान में अलफ़र्ज़िया छावनी में 1 सऊदी सैनिक मरा।
यमनी सैनिकों ने इसी तरह जीज़ान में ही स्थित अलज़क़ीला छावनी को निशाना बनाया जिसमें 2 बक्तर बंद वाहन तबाह हुए। इस कार्यवाही में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कितने सऊदी सैनिक मरे व घायल हुए।
यमनी सैनिकों की मीज़ाईल इकाई ने जीज़ान में सऊदी अरब की अलमुस्तहदिस छावनी को निशाना बनाया। इस कार्यवाही में एक सैन्य वाहन तबाह हुआ।
यमनी सेना की तोपख़ाना इकाई ने उत्तरी प्रांत जौफ़ के ख़ाब व शहफ़ इलाक़े में उस स्थान को निशाना बनाया जहां सऊदी अरब के भाड़े के सैनिक इकट्ठा हुए थे।
इसी तरह यमनी तोपख़ाना इकाई ने जौफ़ प्रांत के ग़ैल इलाक़े में उन ठिकानों को भी निशाना बनाया जहां पूर्व यमनी राष्ट्रपति मंसूर हादी के समर्थक फ़ोर्स मौजूद थीं। इस कार्यवाही में कई भाड़े के सैनिक मारे गए और घायल हुए।
इस बीच सऊदी अरब के फ़ाइटर जेट ने केन्द्रीय प्रांत मआरिब के सरवा सहित अनेक इलाक़ों पर बमबारी की।
उधर सअदा प्रांत के सहर ज़िले में 2 बच्चे उस बम धमाके में घायल हुए जिस बम को सऊदी अरब के भाड़े के सैनिकों ने लगाया था।
(MAQ/N)