सऊदी सेना का शिया बाहुल्य क्षेत्र पर एक बार फिर हमला
आले सऊद के सुरक्षा बलों ने पुन: सऊदी अरब के शिया बाहुल्य क्षेत्र अलअवामिया में आम नागरिकों पर गोलीबारी की है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार सऊदी सैनिकों ने इस देश के पूर्वी क्षेत्र अलअवामिया की घेराबंदी के पचीसवें दिन शिया आबादी वाले क्षेत्रों पर धावा बोलते हुए एक बार फिर इस क्षेत्र के निहत्थे शिया मुसलमानों को अपने पाश्विक हमलों का निशाना बनाया है।
फ़ार्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ सऊदी सैनिकों ने मंगलवार की सुबह सैन्य वाहनों के साथ अलअवामिया पर धावा बोल दिया और इस क्षेत्र के नागरिकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दा।
ख़बरों के अनुसार सऊदी सैनिकों द्वार मंगलवार को की गई गोलीबारी में हुए संभावित नुक़सान के बारे में अभी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि अलअवामिया शहर में स्थित अलमसूरा क्षेत्र सऊदी अरब के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शहीद आयतुल्लाह बाक़िर निम्र की मातृभूमि है जहां के रहने वाले शिया मुसमलान लगातार आले सऊद के अत्याचारों के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि पूर्वी सऊदी अरब का शिया बाहुल्य क्षेत्र अलअवामिया सालों से आले सऊद शासन के अत्याचारों की शिकार रहा है। वहां की जनता लगातार 2011 से सऊदी सैनिकों के अत्याचारों का डटकर मुक़ाबला कर रही है। (RZ)