मूसिल से तकफ़ीरी दाइशी दाढ़ी शेव करके फ़रार कर रहे हैं
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i44972-मूसिल_से_तकफ़ीरी_दाइशी_दाढ़ी_शेव_करके_फ़रार_कर_रहे_हैं
मूसिल शहर के पुराने भाग में इराक़ी फ़ोर्सेज़ की जारी सफलता के बीच इराक़ी फ़ोर्सेज़ के एक बड़े कमान्डर ने बताया कि तकफ़ीरी दाइश के आतंकी दाढ़ी शेव करके फ़रार कर रहे हैं। ये आतंकी दाढ़ी शेव करने के बाद आम लोगों की भीड़ में शामिल होकर फ़रार कर रहे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०६, २०१७ १२:२८ Asia/Kolkata
  • 4 जुलाई 2017 को इराक़ की आतंकवाद निरोधक फ़ोर्से पुराने मूसिल शहर में तबाह हो चुकी ऐतिहासिक मीनार के बचे भाग की रक्षा के लिए तैनात
    4 जुलाई 2017 को इराक़ की आतंकवाद निरोधक फ़ोर्से पुराने मूसिल शहर में तबाह हो चुकी ऐतिहासिक मीनार के बचे भाग की रक्षा के लिए तैनात

मूसिल शहर के पुराने भाग में इराक़ी फ़ोर्सेज़ की जारी सफलता के बीच इराक़ी फ़ोर्सेज़ के एक बड़े कमान्डर ने बताया कि तकफ़ीरी दाइश के आतंकी दाढ़ी शेव करके फ़रार कर रहे हैं। ये आतंकी दाढ़ी शेव करने के बाद आम लोगों की भीड़ में शामिल होकर फ़रार कर रहे हैं।

इराक़ की विशेष फ़ोर्सेज़ के लेफ़्टिनंट जनरल सामी अलअरीदी ने बुधवार को असोशिएटेड प्रेस को बताया कि वे (आतंकी) दाढ़ी मुंडाते ही अपने ठिकानों से बाहर निकल जाते हैं। मंगलवार को दो आतंकी महिलाओं और बच्चों के एक ग्रुप के बीच से गिरफ़्तार हुए।

उन्होंने बताया कि सैकड़ों की संख्या में आतंकी मूसिल शहर के पुराने भाग से फ़रार करने में सफल हुए और लगभग 300 दाइशी 150 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में सिमट गए हैं।

लेफ़्टिनंट जनरल सामी अलअरीदी का यह बयान ऐसे समय आया है कि बुधवार को ही इराक़ की आतंकवाद निरोधक सेवा के वरिष्ठ कमान्डर लेफ़्टिनंट जनरल अब्दुलवहाब अस्सअदी ने फ़ुरात न्यूज़ को बताया कि दाइश के आतंकी मूसिल में 150 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में सिमट गए हैं और इतने से क्षेत्रफल में मौजूद 90 फ़ीसद आतंकी विदेशी हैं। (MAQ/N)