मूसिल की विजय, अमरीका और उसके घटकों की पराजयः बोरोजर्दी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i45508-मूसिल_की_विजय_अमरीका_और_उसके_घटकों_की_पराजयः_बोरोजर्दी
अलाउद्दीन बोरोजर्दी ने कहा है कि अमरीका और उसके घटकों को मूसिल में खुली पराजय का सामना करना पड़ा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १५, २०१७ १४:५९ Asia/Kolkata
  • मूसिल की विजय, अमरीका और उसके घटकों की पराजयः बोरोजर्दी

अलाउद्दीन बोरोजर्दी ने कहा है कि अमरीका और उसके घटकों को मूसिल में खुली पराजय का सामना करना पड़ा है।

ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा सहयोग के प्रमुख ने मूसिल में इराक़ी सैनिकों की विजय को बहुत महत्वपूर्ण घटना बताया है।  अलाउद्दीन बोरोजर्दी ने कहा कि इस वियज का सेहरा मुख्य रूप से इराक़ी सेना, इस देश के स्वयंसेवी बलों और वहां के वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह सीस्तानी के सिर जाता है।  उन्होंने कहा कि दाइश को मूसिल से निकाल बाहर करने में जहां इराक़ी बलों को उल्लेखनीय सफलता मिली वहीं पर मूसिल की स्वतंत्रता,अमरीका और उसके पश्चिमी एंव अरब घटकों की खुली पराजय है।

अलाउद्दीन बोरोजर्दी ने कहा कि दाइश को इराक़ में लज्जाजनक पराजय का स्वाद चीखना पड़ा और यह हार वास्तव में अमरीका और उसके घटकों की पराजय है।

ज्ञात रहे कि इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने 9 जूलाई को मूसिल की स्वतंत्रता की घोषणा की थी।