मूसिल में दाइश की ख़तरनाक महिला आतंकवादी गिरफ़्तार
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i45624-मूसिल_में_दाइश_की_ख़तरनाक_महिला_आतंकवादी_गिरफ़्तार
इराक़ी सुरक्षा बलों ने मूसिल में दाइश की एक महिला आतंकवादी को गिरफ़्तार किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १७, २०१७ १२:२५ Asia/Kolkata
  • मूसिल में दाइश की ख़तरनाक महिला आतंकवादी गिरफ़्तार

इराक़ी सुरक्षा बलों ने मूसिल में दाइश की एक महिला आतंकवादी को गिरफ़्तार किया है।

इराक़ी सुरक्षा बलों ने अहलाम मोहसिन अली नामक इस महिला आतंकवादी को मूसिल में एक पुल के पास से गिरफ़्तार किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस महिला तकफ़ीरी आतंकवादी ने 2003 में सद्दाम शासन के पतन के बाद, तकफ़ीरी आतंकवादियों के लिए जासूसी करने की बात स्वीकार की है।

अहलाम ने स्वीकार किया है कि हाल ही में दाइश के क़ब्ज़े से मूसिल के आज़ाद होने से पहले वह इराक़ी पुलिस अधिकारियों के नाम और एड्रेस एकत्रित करती थी, ताकि दाइश के आतंकवादी उनके और उनके परिजनों के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर सकें।

इस महिला आतंकवादी का कहना है कि 2014 में दाइश से जुड़ने के बाद, उसकी भर्ती इस गुट के जासूसी विभाग में कर ली गई। इसके बाद उसने अपने पुलिस अधिकारी पति को भी दाइश से जुड़ने के लिए मजबूर कर दिया।

दाइश ने अहलाम को एक अन्य महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी यह सौंप रखी थी कि वह महिला आतंकवादियों का ब्रेन वाश करती थी।

अहलाम की रिपोर्ट के आधार पर दाइश ने मूसिल के सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारा है। msm