इस्राईल, फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हिंसा से बचेः यूरोपीय संघ
यूरोपीय संघ का कहना है कि इस्राईल को फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हिंसा से बचना चाहिए।
अनातोली समाचार एजेन्सी के अनुसार यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फेड्रिका मोग्रेनी का कहना है कि ज़ायोनी शासन को फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हर प्रकार की हिंसा से बचते हुए अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में स्थित पवित्र स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन्ही पवित्र स्थलों में से एक, मस्जिदुल अक़सा भी है।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फेड्रिका मोग्रेनी ने हालिया दिनों में इस्राईल सैनिकों के हाथों तीन फ़िलिस्तीनियों के मारे जाने की जांच कराए जाने की मांग की है।
ज्ञात रहे कि ज़ायोनी शासन ने 14 जूलाई से फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हिंसक कार्यवाहियां तेज़ कर दी हैं। अब यह अवैध शासन, फ़िलिस्तीनियों को मस्जिदुल अक़सा में जाने से रोक रहा है।