तुर्की में आस्ट्रेलियाई राजदूत के शिशु ने परेशान कर डाला+वीडियो
Aug १८, २०१७ १९:३९ Asia/Kolkata
तुर्की में आस्ट्रेलिया के नए राजूदत राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान को प्रत्येय पत्र सौंपने पहुंचे तो इस राजकीय कार्यक्रम में उनके पुत्र ने परेशान करके रख दिया।
प्रत्येय पत्र सौंपते समय राजदूत का बेटा अपनी मां की गोद था लेकिन काफ़ी नाराज़ दिखाई दे रहा था और उसने अपनी नाराज़गी जताने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शिशु को बहलाने के लिए खिलौना भी दिया गया लेकिन खिलौना भी उसे पसंद नहीं आया।
टैग्स