यमनी जनता के प्रतिरोध ने दुश्मन को पराजित कर दियाः अंसारुल्लाह
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i47716-यमनी_जनता_के_प्रतिरोध_ने_दुश्मन_को_पराजित_कर_दियाः_अंसारुल्लाह
यमन के अंसारुल्लाह जनांदोलन के महासचिव ने कहा है कि यमन एक निर्णायक चरण में पहुंच गया है और यमन के सभी लोगों की ज़िम्मेदारी आंतरिक मोर्चे पर एकता और अतिक्रमणकारियों से मुक़ाबला है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १९, २०१७ २०:३३ Asia/Kolkata
  • यमनी जनता के प्रतिरोध ने दुश्मन को पराजित कर दियाः अंसारुल्लाह

यमन के अंसारुल्लाह जनांदोलन के महासचिव ने कहा है कि यमन एक निर्णायक चरण में पहुंच गया है और यमन के सभी लोगों की ज़िम्मेदारी आंतरिक मोर्चे पर एकता और अतिक्रमणकारियों से मुक़ाबला है।

अब्दुल मलिक अलहूसी ने शनिवार को सनआ में इस देश की अहम हस्तियों और धर्मगुरुओं से मुलाक़ात में कहा कि यमन का घेराव करने वालों ने कोशिश की कि इस देश की जनता को आर्थिक दृष्टि से मुसीबत में डाल दें लेकिन आल सऊद की सरकार अपनी हर संभव कोशिश के बावजूद इस लड़ाई में हार गई और अपना कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि यमन के आंतरिक मोर्चे की एकजुटता ने दुश्मनों की चालों को नाकाम बनाने में मदद की।

 

अंसारुल्लाह के प्रमुख ने कहा कि दुश्मनों ने अतिक्रमणकारी देशों के आपसी सहयोग के माध्यम से नई साज़िशें तैयार करके यमन युद्ध को अपने हित में समाप्त करना चाहा लेकिन यमनी जनता के प्रतिरोध ने उन्हें नाकाम बना दिया। अब्दुल मलिक अलहूसी ने बल देकर कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों में देश के धर्मगुरुओं की मूल भूमिका है और यमनी जनता को आशा है कि धर्मगुरू अपने देश की समस्याओं की समीक्षा करेंगे। (HN)