यमन, विभिन्न क्षेत्रों पर सऊदी एजेन्टों पर यमनी सेना के हमले
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i48032-यमन_विभिन्न_क्षेत्रों_पर_सऊदी_एजेन्टों_पर_यमनी_सेना_के_हमले
यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने देश के पूर्व में सऊदी हमलावरों के ठिकानों पर हमले करके उनको भारी नुक़सान पहुंचाया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २४, २०१७ १८:४२ Asia/Kolkata
  • यमन, विभिन्न क्षेत्रों पर सऊदी एजेन्टों पर यमनी सेना के हमले

यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने देश के पूर्व में सऊदी हमलावरों के ठिकानों पर हमले करके उनको भारी नुक़सान पहुंचाया है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने गुरुवार को शबवा प्रांत के असीलान शहर में सफ़रा क्षेत्र में सऊदी एजेन्टों के ठिकानों पर भीषण हमला किया जिसमें सऊदी एजेन्टों को भारी नुक़सान पहुंचा है।

इसी मध्य यमनी सेना ने तइज़ प्रांत के सबरुल मवादिम शहर के शक़ब क्षेत्र में सऊदी एजेन्टों के ठिकानों पर तोपख़ानों से हमला किया जिसमें बड़ी संख्या में सऊदी एजेन्ट मारे गये और घायल हुए हैं।

इसी मध्य अलमसीरा टीवी चैनल ने भी रिपोर्ट दी है कि यमन की जनता ने राजधानी सनआ में प्रदर्शन करके सऊदी अरब के गठनबंधन के अपराधों की कड़े शब्दों में निंदा की है। (AK)