बच्चे मर रहे हैं, यमन पर बमबारी बंद हो, युनिसेफ़
Aug ३०, २०१७ ११:४८ Asia/Kolkata
बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था युनिसेफ़ ने सऊदी अरब के हमलों में यमनी बच्चों के नरसहार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि हमले तत्काल बंद होने चाहिएं।
यमन के लिए युनिसेफ़ की प्रतिनिधि मेरिक्सेल रेलानोम ने राजधानी सनआ में बोलते हुए कहा कि यमन में हज़ारों बच्चों हमलों में मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें वाक़ई तत्काल हवाई हमलों पर रोक लगानी होगी। रेलानोम ने कहा कि इसका एक ही रास्ता है कि तत्काल शांति समझौता हो।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब ने मार्च 2015 से यमन पर बमबारी शुरू कर रखी है। इन हमलों में यमन का बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है और लगभग बारह हज़ार लोग मारे गए हैं।
टैग्स