जनमत संग्रह का समर्थन करके नेतनयाहू ने हमें प्रसन्न किया हैः सीरवान बारेज़ानी
इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के पीशमर्गा बलों के कमांडर ने नेतनयाहू की सराहना की है।
सीरवान बारेज़ानी ने ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू की प्रशंसा करते हुए कहा है कि कुर्दिस्तान को इराक़ से अलग करने के उद्देश्य से कराए गए जनमत संग्रह का समर्थन करके नेतनयाहू ने हमको खुश कर दिया। उन्होंने कहा कि नेतनयाहू के इस समर्थन के कारण हम उनका सम्मान करते हैं। ज्ञात रहे कि नेतनयाहू, इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र को इस देश से अलग कराने के लिए जनमत संग्रह का समर्थन आरंभ से ही करते आ रहे हैं जबकि विश्व के किसी भी देश ने इसका समर्थन नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक विरोध के बावजूद इराक़ के कुर्दिस्तान के प्रमुख मसूद बारेज़ानी ने सोमवार 25 सितंबर को जनमत संग्रह करवाया। इराक़ ने इसे इराक़ी संविधान का हनन बताया है। इराक़ के अतिरिक्त कुर्दिस्तान के सारे ही पड़ोसी देश इस जनमत संग्रह का विरोध कर रहे हैं।