कर्बला में लाखों श्रद्धालु उपस्थित, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i50221-कर्बला_में_लाखों_श्रद्धालु_उपस्थित_सुरक्षा_के_कड़े_प्रबंध
दसवीं मुहर्रम के अवसर पर पवित्र नगर कर्बला में हज़रत इमाम हुसैन का शोक मनाने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कर्बला पहुंचे हैं जबकि इराक़ सरकार का कहना है कि ज़ायरों और तीर्थयात्रियों की रक्षा और उनको सुविधाएं प्रदान करने के लिए चार हज़ार स्वयं सेवियों को तैनात किया गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct ०१, २०१७ १७:२२ Asia/Kolkata
  • कर्बला में लाखों श्रद्धालु उपस्थित, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

दसवीं मुहर्रम के अवसर पर पवित्र नगर कर्बला में हज़रत इमाम हुसैन का शोक मनाने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कर्बला पहुंचे हैं जबकि इराक़ सरकार का कहना है कि ज़ायरों और तीर्थयात्रियों की रक्षा और उनको सुविधाएं प्रदान करने के लिए चार हज़ार स्वयं सेवियों को तैनात किया गया है।

पवित्र नगर कर्बला में ईरान, भारत, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, बहरैन, सऊदी अरब सहित दुनिया के बहुत से देशों से दसियों लाख की संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। ईरान के ईलाम प्रांत के परिवहन विभाग के प्रबंधक का कहना है कि मेहरान की ज़मीनी सीमा से लगभग 92 हज़ार ईरानी श्रद्धालु आठ दिनों के भीतर कर्बला गये हैं।

इस्ना ने रिपोर्ट दी है कि इराक़ के वरिष्ठ धर्मगुरु के प्रतिनिधि अब्दुल महदी कर्बलाई के आदेश के बाद, लाखों की संख्या में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं जबकि कर्बला के आसपास के दूसरे शहरों  और समस्त प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गये और सार्वजनिक गाड़ियों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।

हज़रत इमाम हुसैन और हज़रत अब्बास अलैहिमस्सलाम के रौज़ों के निकट लगभग एक हज़ार सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं जबकि श्रद्धालुओं से सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने की अपील की गयी है।

कर्बला पुलिस के प्रवक्ता अला अलग़ानेमी ने कहा है कि आशूरा के जूलूसों की समाप्ति के बाद ही गाड़ियों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया जाएगा। इसी मध्य इराक़ के तेल मंत्रालय ने कर्बला प्रांत में तीर्थयात्रियों की आवश्यकताओं को दूर करने के लिए एक करोड़ दस लाख लीटर से अधिक तेल की सप्लाई की सूचना दी है। (AK)