आशूरा के दिन कर्बला में लगभग 65 लाख श्रद्धालू पहुंचे
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i50303-आशूरा_के_दिन_कर्बला_में_लगभग_65_लाख_श्रद्धालू_पहुंचे
इराक़ के पवित्र नगर कर्बला में आशूरा के दिन लगभग 65 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की सूचना है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct ०२, २०१७ १९:४९ Asia/Kolkata
  • आशूरा के दिन कर्बला में लगभग 65 लाख श्रद्धालू पहुंचे

इराक़ के पवित्र नगर कर्बला में आशूरा के दिन लगभग 65 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की सूचना है।

अलफ़ुरात अल अौसत अभियान के कमांडर ब्रिगेडियर क़ैस मुहम्मदावी ने बताया है कि कर्बला नगर आशूरा के दिन साठ लाख इराक़ी और चार लाख विदेशी श्रद्धालुओं का मेज़बान था। रविवार को कर्बला में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत का दिन पूरी शांति व सुरक्षा के साथ बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। इसमें पूरी दुनिया से आए हुए लोगों ने भाग लिया।

 

इराक़ की सरकार ने इस अवसर पर सुरक्षा के अचूक प्रबंध किए थे और कई दिन पहले से ही नगर में आम वाहनों के प्रवेश को रोक दिया गया था जब हर आने वाले की कड़ाई से तलाशी ली जा रही थी। कर्बला के अलावा इराक़ के अन्य पवित्र नगरों नजफ़, सामर्रा और क़ाज़ेमैन में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी और कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि इस साल आशूरा के अवसर पर जितने श्रद्धालु कर्बला पहुंचे, उतने इससे पहले नहीं पहुंचे थे। (HN)