महमूद अब्बास ग़ज़्ज़ा जाने की तय्यारी में
Oct १२, २०१७ १५:२६ Asia/Kolkata
फ़त्ह आंदोलन के एक अधिकारी ने कहा है कि स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अध्यक्ष महमूद अब्बास अगले महीने हमास के अधिकारियों से बातचीत के लिए ग़ज़्ज़ा जा रहे हैं।
संवाददाता के अनुसार, फ़त्ह आंदोलन के एक अधिकारी ज़करिया अलअग़ा ने गुरुवार को कहा, "महमूद अब्बास" ने फ़ैसला किया है कि वह दो फ़िलिस्तीनी प्रतिस्पर्धी आंदोलनों के बीच शांति प्रक्रिया को मज़बूत करने के लिए ग़ज़्ज़ा जाएंगे। (MAQ/N)
टैग्स