महमूद अब्बास ग़ज़्ज़ा जाने की तय्यारी में
(last modified Thu, 12 Oct 2017 09:56:32 GMT )
Oct १२, २०१७ १५:२६ Asia/Kolkata
  • महमूद अब्बास ग़ज़्ज़ा जाने की तय्यारी में

फ़त्ह आंदोलन के एक अधिकारी ने कहा है कि स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अध्यक्ष महमूद अब्बास अगले महीने हमास के अधिकारियों से बातचीत के लिए ग़ज़्ज़ा जा रहे हैं।

संवाददाता के अनुसार, फ़त्ह आंदोलन के एक अधिकारी ज़करिया अलअग़ा ने गुरुवार को कहा, "महमूद अब्बास" ने फ़ैसला किया है कि वह दो फ़िलिस्तीनी प्रतिस्पर्धी आंदोलनों के बीच शांति प्रक्रिया को मज़बूत करने के लिए ग़ज़्ज़ा जाएंगे। (MAQ/N)