इस्राईली हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगेः लेबनानी राष्ट्रपति
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i51750-इस्राईली_हमले_का_मुंहतोड़_जवाब_देंगेः_लेबनानी_राष्ट्रपति
लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन ने कहा है कि उनका देश ज़ायोनी शासन के हर प्रकार के हमले का मुंह तोड़ उत्तर देने को तैयार है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०२, २०१७ २१:०२ Asia/Kolkata
  • इस्राईली हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगेः लेबनानी राष्ट्रपति

लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन ने कहा है कि उनका देश ज़ायोनी शासन के हर प्रकार के हमले का मुंह तोड़ उत्तर देने को तैयार है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन ने कुवैत के अर्राय समाचारपत्र से बात करते हुए कहा कि यदि ज़ायोनी शासन ने लेबनान पर हमला किया तो सारे लेबनानी देश की रक्षा के लिए तैयार हैं।

श्री मिशल औन ने यह बयान करते हुए कि इस्राईल को पता है कि लेबनान से युद्ध करके उसे कुछ हाथ नहीं लगेगा, कहा कि देश ने अपनी राष्ट्रीय एकता को प्राप्त कर लिया और इस एकता के परिणामों मे से एक यह है कि सारे लेबनानी अपने देश पर हमले के विरोधी हैं। 

लेबनान के राष्ट्रपति ने हिज़्बुल्लाह से देश की जनता को डराने और अपने नागरिकों को लेबनान की यात्रा से रोकने के उद्देश्य से फ़ार्स की खाड़ी के कुछ देशों के प्रोपेगैंडों की ओर संकेत करते हुए कहा कि हिज़्बुल्लाह से डरना बेकार की बात है और कभी एेसा नहीं हुआ कि विदेशी पर्यटकों को देश में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना हुआ हो।

श्री मिशल औन ने सीरिया के विभाजन और इस विषय को अमरीकी समाचार पत्र में पेश करने के कुछ देशों की मांगों की ओर संकेत करते हुए कहा कि आतंकवादी गुट दाइश के विरुद्ध सीरिया और इराक़ी सेनाओं की सफलता ने विभाजन के सपने को तोड़ दिया। (AK)