विफल बना दिया गया करबला जाने वाले श्रद्धालुओं पर हमला
इराक़ी सुरक्षा बलों ने करबला जाने वाले श्रद्धालुओं के रास्ते में किये जाने वाले आतंकी हमले को विफल बना दिया।
मेहर समाचार एजेन्सी के अनुसार इराक़ के वासित प्रांत में इराक़ी सुरक्षा बलों ने गुरूवार को उस बम को निष्क्रय बना दिया जिसे करबला जाने वाले श्रद्धालुओं के मार्ग में रखा गया था। अस्सूवीरा के सुरक्षा प्रमुख ने बताया कि इस बम को वासित प्रांत के अस्सुवीरा पुल पर रखा गया था जहां से बड़ी सख्या में करबला जाने वाले श्रद्धाुल गुज़र रहे थे।
आतंकवादी इस बम के माध्यम से बड़ी संख्या में इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं की हत्या करना चाहते थे किंतु इराक़ी सुरक्षाबलों ने समय रहते बहुत होशियारी से इस बम को निष्क्रय कर दिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इराक़ के सुरक्षाबलों ने कहा था कि इराक़ और सीरिया में मिली लज्जाजनक पराजय के बाद दाइश के आतंकवादी, करबला जाने वाले श्रद्धालुओं के विरुद्ध आतंकवादी कार्यवाही कर सकते हैं।
ज्ञात रहे कि इराक़ में शुक्रवार 10 नवंबर को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम मनाया जाएगा जिसमें भाग लेने के लिए विभिन्न देशों से लाखों की संख्या में इमाम के चाहने वाले करबला पहुंच रहे हैं।