इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं पर बहरैनी सुरक्षाबलों का हमला
बहरैन में आयोजित इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर एक शोक सभा पर बहरैनी सुरक्षाबलों ने हमला कर दिया है जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बहरैन की राजधानी मनामा के देराज़ इलाक़े में आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षाबलों ने इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं पर हमला करके कई शिया मुसलमानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
याद रहे कि जब भी बहरैन में शिया मुसलमानों द्वारा किसी भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तब-तब बहरैन के आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षा बल ऐसे कार्यक्रमों पर हमला कर देते हैं।
सोशल मीडिया पर सैकड़ों की संख्या में ऐसी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स मौजूद हैं जो यह दर्शाती हैं कि आले ख़लीफ़ा सरकार कैसे इस देश के शिया मुसमलानों को टार्गेट कर रही है।
गुरूवार को घटी घटना में बहरैन के शिया बाहुल क्षेत्र देराज़ में शिया मुसमलान इमाम हुसैन का शोक मानाने के लिए एकत्रित हुए थे। शोक सभा के आरंभ होते ही कुछ ही देर में बहरैनी सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोलों की बारिश कर दी। इस ताज़ा हमले में दर्जनों की संख्या में शिया मुसलमान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बड़ी संख्या कम उम्र बच्चों की है। (RZ)
इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं पर बहरैनी सुरक्षाबलों का हमला
बहरैन में आयोजित इमाम हुसैन के चेहलुम के अवसर पर एक शोक सभा पर बहरैनी सुरक्षाबलों ने हमला कर दिया है जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बहरैन की राजधानी मनामा के देराज़ इलाक़े में आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षाबलों ने इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं पर हमला करके कई शिया मुसलमानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
याद रहे कि जब भी बहरैन में शिया मुसलमानों द्वारा किसी भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तब-तब बहरैन के आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षा बल ऐसे कार्यक्रमों पर हमला कर देते हैं।
सोशल मीडिया पर सैकड़ों की संख्या में ऐसी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स मौजूद हैं जो यह दर्शाती हैं कि आले ख़लीफ़ा सरकार कैसे इस देश के शिया मुसमलानों को टार्गेट कर रही है।
गुरूवार को घटी घटना में बहरैन के शिया बाहुल क्षेत्र देराज़ में शिया मुसमलान इमाम हुसैन का शोक मानाने के लिए एकत्रित हुए थे। शोक सभा के आरंभ होते ही कुछ ही देर में बहरैनी सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोलों की बारिश कर दी। इस ताज़ा हमले में दर्जनों की संख्या में शिया मुसलमान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बड़ी संख्या कम उम्र बच्चों की है। (RZ)