इराक़ में मनाया जा रहा है इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहुलम
इराक़ में आज इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहुलम मनाया जा रहा है।
आज शुक्रवार को इराक़ में इमाम हुसैन का चेहलुम मनाया जा रहा है। विश्व के कोने-कोने से लोग इसमें भाग लेने के लिए करबला पहुंचे हैं। इराक़ी अधिकारियों के अनुसार 80 से अधिक देशों से इमाम हुसैन के चेहलुम में भाग लेने के लिए तीन करोड़ से अधिक लोग करबला पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। पवित्र नगर करबला में हर ओर इमाम हुसैन के श्रद्धालू दिखाई दे रहे हैं।
दूसरी ओर आज ही भारत और पाकिस्तान में भी इमाम हुसैन का चेहलुम पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। दोनो देशों में प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार वहां पर मजलिसों और जुलूसों का क्रम जारी है और यह सिलसिला शाम तक चलेगा।
इससे पहले कल गुरूवार को ईरान सहित ब्रिटेन, यूक्रेन, बेलारूस, स्लोवानिया और रूस में इमाम हुसैन का चेलहलुम मनाया गया।