जार्डन में बनेगा परमाणु बिजलीघर
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i52057-जार्डन_में_बनेगा_परमाणु_बिजलीघर
ब्रिटेन के सहयोग से जार्डन परमाणु बिजलीघर बना रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १२, २०१७ १५:५३ Asia/Kolkata
  • जार्डन में बनेगा परमाणु बिजलीघर

ब्रिटेन के सहयोग से जार्डन परमाणु बिजलीघर बना रहा है।

फ़िलिस्तीन अलयौम की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की कंपनी रोल्स राॅयस के सहयोग से जार्डन परमाणु बिजलीघर बनाने जा रहा है।  इस बारे में जार्डन तथा ब्रिटिश कंपनी,  Rolls-Royce के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।  परमाणु बिजलीघर बनाने वाले समझौते पर जार्डन की परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख ख़ालिद तूक़ान और ब्रिटिश कंपनी Rolls-Royce के स्ट्रैटेजिक मामलों के निदेश ने हस्ताक्षर किये।  इससे पहले जार्डन की परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख ख़ालिद तूक़ान ने कहा था कि यह परमाणु बिजलीघर बहुत कम ख़र्च पर बन जाएगा।

ज्ञात रहे कि मध्यपूर्व में सऊदी अरब, संयुक्त अरब इमारात, क़तर, कुवैत और जार्डन वे अरब देश हैं जिन्होंने या तो परमाणु कार्यक्रम की ओर रुख़ किया है या फिर उन्होंने देश की दीर्घकालीन योजनाओं में परमाणु बिजलीघर के निर्माण को प्रमुखता दी है।