सीरिया, हलब में आतंकवादियों की पराजय के बाद, नया अभियान शुरु
सीरिया की सरकार ने हलब में आतंकवादियों को धूल चटाने के बाद अब इस शहर के पुनर्निमाण का काम आरंभ कर दिया है।
एसोशिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में सीरिया की सरकार ने उन कुछ इमारतों के पुनर्निमाण का काम आरंभ किया है जिन्हें आतंकवाद से युद्ध के दौरान बहुत अधिक नुक़सान हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि इमारतों के पुनर्निमाण और मरम्मत का काम बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहा है।
हलब नगर परिषद की सदस्य रीम ख़ानजी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हलब शहर की इमारतों को बहुत अधिक नुक़सान पहुंचा है और हमने सबसे पहले एेतिहासिक इमारतों और सांस्कृतिक धरोहरों के पुनर्निमाण और उनकी मरम्मत का काम आरंभ किया है।
हलब नगर परिषद की सदस्य रीम ख़ानजी ने ने कहा कि एेतिहासिक इमारतों के पुनर्निमाण के बाद घरों और बाज़ारों की मरम्मत और उनके पुनर्निमाण का काम आरंभ होगा। हलब नगर परिषद की इस सदस्य के अनुसार सीरिया ने देश के पुनर्निमाण के लिए किसी भी अंतर्राष्ट्रीय संगठन से सहायता नहीं ली है।
ज्ञात रहे कि सीरिया की सेना और उसके घटक बलों ने लगभग एक वर्ष पहले आतंकवादी गुटों से हलब को स्वतंत्र कराया था। इस शहर की आबादी बीस लाख थी जो अब घकर पांच लाख से भी कम हो गयी है। (AK)