सद्दाम की बेटी ने अली अब्दुल्लाह सालेह को बताया शहीद
Dec ०५, २०१७ १८:५९ Asia/Kolkata
इराक़ के पूर्व तानाशाह सद्दाम की बेटी रग़द ने यमन के तानाशाह सालेह को शहीद बताया है।
तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार सद्दाम की बेटी रग़द ने यमन के तानाशाह अली अब्दुल्लाह सालेह की हत्या पर संवेदना प्रकट करते हुए सालेह को शहीद बताया है। सद्दाम की बेटी रग़द ने टवीटर पर अब्दुल्ला सालेह के बेटे को संवेदना प्रकट करते हुए सालेह के लिए ईश्वर से क्षमा की प्रार्थना की।
ज्ञात रहे कि यमन के पूर्व राष्ट्रपति और तानाशाह अली अब्दुल्लाह सालेह सोमवार शाम को यमन की राजधानी सनआ से मआारिब भागते समय मारे गए थे।
उल्लेखनीय है कि अली अब्दुल्लाह सालेह ने यमन पर 33 वर्षों तक निरंकुश तानाशाह के रूप में राज किया।
टैग्स