ट्रम्प के एलान के ख़िलाफ़ ख़ामोश नहीं बैठेंगे, अरब संघ
(last modified Sun, 10 Dec 2017 01:18:33 GMT )
Dec १०, २०१७ ०६:४८ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प के एलान के ख़िलाफ़ ख़ामोश नहीं बैठेंगे, अरब संघ

मिस्र की राजधानी क़ाहेरा में क़ुद्स के संबंध में अमरीकी राष्ट्रपति के हालिया फ़ैसले के बारे में चर्चा के लिए शनिवार की रात अरब संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक हुयी।

समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार, इस बैठक में अरब संघ के महासचिव ने क़ुद्स को ज़ायोनी शासन की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के हालिया फ़ैसले की निंदा करते हुए इसे अन्यायपूर्ण क़दम क़रार दिया।

अहमद अबुल ग़ैज़ ने ट्रम्प के फ़ैसले को फ़िलिस्तीन के अतिग्रहण को मान्यता देने के समान बताते हुए बल दिया कि इस फ़ितने के संबंध में चुप नहीं बैठना चाहिए।

इस बैठक में फ़िलिस्तीन के विदेश मंत्री रियाज़ मालेकी ने कहा कि ट्रम्प का फ़ैसला अंतर्राष्ट्रीय क़ानून और फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों पर अतिक्रमण है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान सहित अब तक बहुत से देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने ट्रम्प के इस क़दम की कड़ी निंदा की है। (MAQ/N)

टैग्स