ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली युद्धक विमानों के हमले जारी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i53931-ग़ज़्ज़ा_पर_इस्राईली_युद्धक_विमानों_के_हमले_जारी
ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने गुरुवार की सुबह ग़ज़्ज़ा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों पर दस बार से अधिक हमले किए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १४, २०१७ १८:५२ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली युद्धक विमानों के हमले जारी

ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने गुरुवार की सुबह ग़ज़्ज़ा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों पर दस बार से अधिक हमले किए।

अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली युद्धक विमानों ने इन हमलों के दौरान इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास और जेहादे इस्लामी के ठिकानों को निशाना बनाया।

इन हमलों में ग़ज़्ज़ा पट्टी, ख़ान यूनुस, दैरे बलह, अबू जेराद, क़ीरिश और सफ़ीना शहरों में हमास और जेहादे इस्लामी के ठिकानों को निशाना बनाया। 

यह एेसी स्थिति में है कि ज़ायोनी सूत्रों के हवाले से बुधवार को कुछ मीडिया सूत्रों ने दावा किया था कि ग़ज़्ज़ा पट्टी से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन पर दो राकेट फ़ायर किए गये।

इस्राईली सैनिकों ने इन हमलों का बहाना बनाकर गज़्ज़ा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है। (AK)