सीरिया में अमरीका का नया षड्यंत्र भी विफल होगाः फ़ैसल मेक़दाद
सीरिया के उप विदेशमंत्री फ़ैसल मेक़दाद ने बल दिया है कि उत्तरी सीरिया में 30 हज़ार सैनिकों के गठन की अमरीकी साज़िश, वाशिंग्टन की अन्य साज़िशों की भांति विफल है।
अमरीका की अगुवाई वाला कथित सैन्य गठबंधन सीरिया में एक विशाल सीमा बल गठित करने की योजना बना रहा है जिसके 30000 सैनिक होंगे। इस फ़ोर्से को जिसकी ट्रेनिंग के क्लास जारी हैं, अमरीका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फ़ोर्सेज़ के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में भेजा जाएगा।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के उप विदेशमंत्री फ़ैसल मेक़दाद ने लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि वाशिंग्टन और उसके घटकों की धमकियों के बावजूद सीरिया अपनी धरती को आतंकियों के चंगुल से स्वतंत्र कराने में दृढ़ संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि सीरिया की जनता को अपने भविष्य निर्धारण का अधिकार है और सीरिया की जनता ने हमेशा से दुश्मनों के षड्यंत्रों को विफल बनाया है।
फ़ैसल मेक़दाद ने कहा कि सीरिया की सेना, राष्ट्र और अपने घटकों के समर्थन से हमलावरों के सामने सीसा पिलाई दीवार की भांति डट जाएगी।
ज्ञात रहे कि अमरीका ग़ैर क़ानूनी ढंग से सीरिया में सैन्य उपस्थिति जारी रखे हुए है और आतंकवाद से संघर्ष के बहाने सीरिया में वाशिंग्टन की ग़ैर क़ानूनी उपस्थिति एेसी स्थिति में है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने हाल ही में स्वीकार किया है कि सीरिया और इराक़ में दाइश सहित आतंकवादियों के गठन में वाशिंग्टन की भूमिका रही है। (AK)