सऊदी अरब में फिर शुरू हुई धरपकड़
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i58659-सऊदी_अरब_में_फिर_शुरू_हुई_धरपकड़
सऊदी अरब में शहज़ादों की गिरफ़्तारी के बाद अब वरिष्ठ अधिकारियों का नंबर आ गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०३, २०१८ ११:५६ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब में फिर शुरू हुई धरपकड़

सऊदी अरब में शहज़ादों की गिरफ़्तारी के बाद अब वरिष्ठ अधिकारियों का नंबर आ गया है।

मेहर समाचार एजेन्सी के अनुसार सऊदी अरब की राजधानी रेयाज़ के पुलिस प्रमुख को गिरफ़्तार कर लिया गया।  रियाज़ के पुलिस प्रमुख "अब्दुल अज़ीज़ अज़्ज़ेमामी" के अतिरिक्त कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों को भी गिरफ़्तार किया गया है।  रियाज़ के पुलिस प्रमुख को कुछ दिन पहले उनके पद से हटा दिया गया था।

कुछ जानकारों का कहना है कि हो सकता है कि सऊदी अरब के इन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भ्रष्टाचार या फिर अपने पद के दुरूपयोग के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।  हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि सऊदी मामलों के जानकारों का कहना है कि इस समय इस देश के युवराज मुहम्मद बिन सलमान की नीतियों का जो भी विरोध कर रहा है उसे जेल की हवा खानी पड़ रही है।

इससे पहले सऊदी युवराज मुहम्मद बिन सलमान के आदेश पर इस देश के कई एेसे शहज़ारों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था जो उनसे मतभेद रखते थे।  बाद में मोटी रक़म देने के बाद उनको आज़ाद कराया जा सका।