सऊदी नरेश की अमरीकी विदेशमंत्री से मुलाक़ात
अमरीका के नये विदेशमंत्री ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा के दौरान राजधानी रियाज़ में सऊदी नरेश मलिक सलमान से भेंटवार्ता की।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के नये विदेशमंत्री माइक पम्प्यू ने इस मुलाक़ात से पहले अपने सऊदी समकक्ष के साथ संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस में दावा किया था कि ईरान ने यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह को हथियारों की सप्लाई करके क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को नुक़सान पहुंचाया है।
पम्प्यू ने इसी प्रकार ईरान विरोधी घिसे पिटे दावे को दोहराते हुए कहा कि अमरीका अपने यूरोपीय घटकों के साथ मिलकर परमाणु समझौते में परिवर्तन करवाएगा।
इस अवसर पर सऊदी अरब के विदेशमंत्री आदिल अलजुबैर ने कहा कि रियाज़, तेहरान के विरुद्ध अधिक प्रतिबंधों का समर्थन करता है।
सऊदी अरब और अमरीकी अधिकारियों के यह बयान एेसी स्थिति में सामने आए हैं कि सीरिया और इराक़ में इन दोनों देशों ने आतंकवादियों का खुलकर समर्थन किया है। (AK)