बहरैन में शिया मुसलमानों की 38वीं मस्जिद भी शहीद
(last modified Tue, 01 May 2018 15:22:36 GMT )
May ०१, २०१८ २०:५२ Asia/Kolkata
  • बहरैन में शिया मुसलमानों की 38वीं मस्जिद भी शहीद

अमेरिका की कठपुतली बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार ने शिया मुसलमानों की एक और मस्जिद को शहीद कर दिया है।

तसनीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका समर्थित बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार ने इस देश के शिया मुसलमानों की एक मस्जिद पर बिल्डोज़र चलवा कर मस्जिद को पूरी तरह तबाह कर दिया है। याद रहे कि बहरैन के आले ख़लीफ़ा शासन ने बहरैनी जनता द्वारा 14 फ़रवरी सन् 2011 से जारी क्रांति से अब तक 38वीं शिया मस्जिद को शहीद किया है।

प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार बहरैन की अत्याचारी सरकार ने “मदीना हमद” क्षेत्र में स्थित “इमाम हसन असकरी (अ)” नामक मस्जिद को सोमवार देर रात शहीद कर दिया।

बहरैनी शिया मजलिसे ओलेमा के एक सदस्य शेख मोहम्मद अलमुंसी ने बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार द्वारा मस्जिदे इमाम हमन असकरी (अ) की शहादत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि हम पूरे बहरैन में इमाम हसन असकरी (अ) के नाम से मस्जिदों का निर्माण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कुछ अरब मीडिया ने आले ख़लीफ़ा शासन द्वारा लगातार शिया मुसलानों की मस्जिदों को शहीद किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि सऊदी अरब और बहरैन की सरकारें क्षेत्र में अमेरिका और इस्राईल की कठपुतलियों की तरह काम कर रही हैं। (RZ)

टैग्स