सीरिया, अमेरिकी गठबंधन के हमले में 30 आम नागिरक हताहत
अमेरिकी गठबंधन के युद्धक विमानों की सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के अलहसका क्षेत्र के आवासीय क्षेत्रों पर की गई बमबारी के कारण 30 आम नागरिक हताहत हुए हैं।
स्पूतनिक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में तकफ़ीरी आतंकावदी गुट दाइश के ख़िलाफ़ तथाकथित अमेरिकी गठबंधन के युद्धक विमानों ने दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्र अलहसका इलाक़े की आवासीय इमारतों पर भीषण बमबारी की है, इस बमबारी के कारण लगभग 30 आम नागरिकों के मारे जाने की सूचना है।
ख़बरों के मुताबिक़ शुक्रवार को तथाकथित दाइश विरोधी अमेरिकी गठबंधन के लड़ाकू विमानों की बमबारी में मरने वालों में महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। इस ताज़ा बमबारी में 20 लोग घायल भी हुए हैं, जबकि कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं।
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इस तरह के हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव और सुरक्षा परिषद के प्रमुख को एक पत्र लिखकर ऐसे हमलों को रोकने की अपील की है। (RZ)