सीरिया, यरमूक कैंप में शरणार्थियों की वापसी शुरु
(last modified Wed, 30 May 2018 12:12:05 GMT )
May ३०, २०१८ १७:४२ Asia/Kolkata
  • सीरिया, यरमूक कैंप में शरणार्थियों की वापसी शुरु

दमिश्क़ के दक्षिण में स्थित यरमूक कैंप के वह सीरियाई नागरिक वापस लौटना शुरु हो गये हैं जो आतंकवादी हमलों की वजह से अपना घरबार छोड़ने पर विवश हो गये थे।

यरमूक कैंप के क्षेत्र में सीरियाई सैनिक तैनात हो गये हैं जहां वह वापस लौटने वाले नागरिकों के पहचान पत्र और दस्तावेज़ चेक कर रहे हैं। यरमूक के क्षेत्र के लोगों की वापसी की प्रक्रिया ऐसे समय में शुरु हुई है जब सीरियाई सेना ने इस क्षेत्र में बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय बनाने की प्रक्रिय तेज़ कर दी है ताकि लोगों को सुरक्षा प्रदान की जा सके। सीरियाई सेना ने 21 मई को दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्रों को स्वतंत्र करने का आप्रेशन शुरु किया था।

दूसरी ओर रूस के रक्षामंत्रालय ने घोषणा की है कि सीरिया में तैनात रूस के सैनिक वापस लौट गये हैं और हलब में तैनात 393 सैनिक चेचेन्या वापस लौट चुके हैं। (AK)