ईरान, इलाक़े का एक महत्वपूर्ण और केन्द्रीय देश है, हनीया
इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख ने फिलिस्तीन के समर्थन में ईरान की भूमिका की सराहना करते हुए बल दिया है कि , हमास किसी के विरुद्ध, किसी अरब या क्षेत्रीय मोर्चे का समर्थन नहीं करता।
इस्माईल हनीया ने कहा कि ईरान इलाक़े का एक महत्वपूर्ण और केन्द्रीय देश है और उसने फिलिस्तीनी राष्ट्र और प्रतिरोध के लिए बहुत कुछ किया है। हनीया ने कहा कि हमास आंदोलन के इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ संबंध, रणनीतिक आयाम वाले हो गये हैं और यह कहा जा सकता है कि वर्तमान समय में यह संबंध, सबसे अच्छे स्तर पर हैं।
इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख ने उन दावों का खंडन किया जिनमें कहा जा रहा है कि हमास दूसरे के खिलाफ़ एक अरब मोर्चे का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि हमास आंदोलन को सब के समर्थन की ज़रूरत है और यह संगठन, मिस्र के साथ मज़बूत संबंधों के बावजूद क़तर और ईरान के साथ अपने अच्छे संबंधों को बनाए रखता है और यह सोचना ग़लत है कि हमास को किसी एेसे देश के समर्थन की ज़रूरत ही नहीं है जो फिलिस्तीनियों की मदद का इच्छुक हो।
इसी मध्य हमास के वरिष्ठ नेता खलील हैया ने पूरे विश्व में फिलिस्तीन के लिए बढ़ते जन समर्थन का उल्लेख करते हुए कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने एक पक्षीय क़दमों से बैतुलमुक़द्दस की पहचान बदल नहीं सकते।
उन्होंने विभिन्न देशों में विश्व कुद्स दिवस की रैलियों में जनता की भारी उपस्थिति पर आभार प्रकट करते हुए आशा प्रकट की है कि फिलिस्तीन के बारे में सभी संगठनों व सरकारों में व समुदायों में एकता अधिक मज़बूत होगी। (HN)