इस्राईली सेना का एक बार फिर सीरिया पर मीज़ाईल से हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i66267-इस्राईली_सेना_का_एक_बार_फिर_सीरिया_पर_मीज़ाईल_से_हमला
इस्राईल ने एक बार फिर सीरिया पर मीज़ाईल से हमला किया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १६, २०१८ १२:१५ Asia/Kolkata
  • 10 मई 2018 को सेंट्रल वॉर मीडिया द्वारा जारी वीडियो फ़ूटेज से ली गयी तस्वीर में सीरियाई एयर डिफ़ेन्स सिस्टम इस्राईली मीज़ाईलों को रास्ते में तबाह करते हुए दिखाई दे रहा है
    10 मई 2018 को सेंट्रल वॉर मीडिया द्वारा जारी वीडियो फ़ूटेज से ली गयी तस्वीर में सीरियाई एयर डिफ़ेन्स सिस्टम इस्राईली मीज़ाईलों को रास्ते में तबाह करते हुए दिखाई दे रहा है

इस्राईल ने एक बार फिर सीरिया पर मीज़ाईल से हमला किया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इस्राईली सेना ने सीरिया के अलेप्पो (हलब) ज़िले के ग्रामीण क्षेत्र में एक सैन्य प्रतिष्ठान पर मीज़ाईल से हमला किया जिससे प्रतिष्ठान को ढांचागत नुक़सान पहुंचा।

न्यूज़ एजेंसी साना के अनुसार, सैन्य सूत्र ने रविवार को कहाः "ज़ायोनी दुश्मन ने नैराब एयरपोर्ट के उत्तर में स्थित हमारे सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाया जिससे आर्थिक नुक़सान पहुंचा।"

इस सूत्र ने बताया कि तेल अविव शासन के इस ताज़ा हमले का लक्ष्य दक्षिणी सीरिया में बचे खुचे आतंकियों का समर्थन करना था।

तेल अविव ने अरब देश सीरिया पर हाल में हमले तेज़ कर दिए हैं। सीरियाई सरकार ज़ायोनी शासन के हमलों के ख़तरनाक अंजाम की ओर से चेतावनी दे चुकी है।

यह विचार आम है कि इस्राईल दमिश्क़ के विरोधी आतंकवादी गुटों को हथियारों की मदद देने के साथ साथ सीरिया में घायल होने वाले तकफ़ीरी तत्वों का अतिग्रहित गोलान हाइट्स में एलाज भी करता है।

बुधवार को सीरियाई सेना के रक्षा तंत्र ने इसी तरह के एक इस्राईली हमले को नाकाम बनाया था। इस्राईली सेना ने बुधवार को सीरिया के क़ुनैतरा प्रांत पर हमला किया था।

समाचार एजेंसी साना ने बुधवार देर रात एक रिपोर्ट में बताया कि ज़ायोनी फ़ाइटर जेट ने इस्राईल द्वारा अतिग्रहित गोलान हाइट्स के निकट सीरियाई सेना के मोर्चों पर कई मीज़ाईल मारे थे जिससे आर्थिक नुक़सान हुआ था। (MAQ/N)