लेबनान ने ईरान की सहायता की सराहना की
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i66293
लेबनान के राष्ट्रपति ने परमाणु समझौते के दूसरे सदस्यों के परमाणु समझौते में बाकी रहने के कदम का स्वागत किया
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १७, २०१८ ०९:२१ Asia/Kolkata
  • लेबनान ने ईरान की सहायता की सराहना की

लेबनान के राष्ट्रपति ने परमाणु समझौते के दूसरे सदस्यों के परमाणु समझौते में बाकी रहने के कदम का स्वागत किया

लेबनान के राष्ट्रपति ने सीरिया संकट के समाधान में ईरान की सहायता की सराहना की है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के विदेशमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार हुसैन जाबिरी अंसारी ने सोमवार को बैरूत में लेबनान के राष्ट्रपति से भेंट की जिसमें लेबनान के राष्ट्रपति मिशल औन ने कहा कि सीरिया संकट के समाधान में एक मामला इस देश के बेघर होने वाले शरणार्थियों की स्वदेश वापसी है जो सीरिया संकट के समाधान में बुनियादी भूमिका रखता है।

मिशल औन ने इसी प्रकार परमाणु समझौते से एक पक्षीय रूप से अमेरिका के निकल जाने पर खेद प्रकट किया और कहा कि परमाणु समझौते से अमेरिका के निकल जाने का नकारात्मक परिणाम होगा।

लेबनान के राष्ट्रपति ने इसी प्रकार परमाणु समझौते के दूसरे सदस्यों के परमाणु समझौते में बाकी रहने के कदम का स्वागत किया और तेहरान एवं बैरूत के संबंधों में अधिक से अधिक विस्तार की मांग की।

इस भेंट में ईरान के विदेशमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार ने परमाणु समझौते और द्विपक्षीय संबंधों के बारे में राष्ट्रपति रूहानी का संदेश मिशल औन को सौंपा और समस्त क्षेत्रों में तेहरान और बेरूत के द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार को आवश्यक बताया।

हुसैन जाबिरी अंसारी सोमवार को लेबनान की राजधान बेरूत पहुंचे हैं। इससे पहले वह सीरिया की यात्रा पर गये थे। रविवार को हुसैन जाबिरी अंसारी ने सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद और विदेशमंत्री वलीद मोअल्लिम से भेंटवार्ता की थी। MM