यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर सऊदी युद्धक विमानों का पाश्विक हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i66706-यमन_के_विभिन्न_क्षेत्रों_पर_सऊदी_युद्धक_विमानों_का_पाश्विक_हमला
पिछले कुछ घंटों के दौरान, सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने यमन के तीन प्रांतों के आवासीय क्षेत्रों पर कई बार भीषण हवाई हमला किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul २९, २०१८ १८:३३ Asia/Kolkata
  • यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर सऊदी युद्धक विमानों का पाश्विक हमला

पिछले कुछ घंटों के दौरान, सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने यमन के तीन प्रांतों के आवासीय क्षेत्रों पर कई बार भीषण हवाई हमला किया है।

अलमसीरा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, सऊदी अरब, यमन में लगातार मिल रही हार से बौखलाकर एक बार फिर से इस ग़रीब और निर्धन अरब देश यमन पर अपने हवाई हमलों में वृद्धि कर दी है। रविवार को सऊदी युद्धक विमानों ने अलहुदैदा प्रांत के अलअरज पर चार बार बमबारी की है, इसी तरह दरेहमी इलाक़े पर पांच बार भीषण हमला किया है। दूसरी ओर राजधानी सनआ के पास मौजूद सैन्य अड्डों और मिलिट्री ट्रेनिंग कॉलेज पर भी सऊदी युद्धक विमानों ने बमबारी की है।

इस बीच रविवार को ही यमन के अलबैज़ा प्रांत के नातिक़ इलाक़े पर भी सऊदी लड़ाकू विमानों ने तीन बार बमबारी की है। उल्लेखनीय है कि यमनी सेना और स्वयंसेवी बलों ने दो सऊदी सैनिकों को गिरफ़्तार किया है। यमनी सेना द्वारा गिरफ़्तार सऊदी सैनिकों की वीडियो में यह देखा जा सकता है कि सऊदी सैनिक कैसे आले सऊद को इस युद्ध का ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारी गिरफ़्तारी का कारण भी सऊदी अरब का आले सऊद शासन है। ज्ञात रहे कि सऊदी अरब के जीज़ान प्रांत के जबले मश्अल इलाके में यमनी सेना द्वारा की गई सैन्य कार्यवाही के दौरान इन दोनों सैनिकों को गिरफ़्तार किया गाया था। (RZ)