फ़िलिस्तीनियों की दुर्दशा के लिए अमरीका ज़िम्मेदार हैः अरब संघ
(last modified Thu, 20 Sep 2018 08:28:04 GMT )
Sep २०, २०१८ १३:५८ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनियों की दुर्दशा के लिए अमरीका ज़िम्मेदार हैः अरब संघ

अरब संघ ने फ़िलिस्तीनियों की दयनीय स्थिति के लिए अमरीका को उत्तरदायी बताया है।

अरब संघ के महासचिव अहमद अबुलग़ीत ने एक बयान जारी करके अमरीका को फ़िलिस्तीनियों के लिए समस्याएं सामने आने का ज़िम्मेदार बताया है और कहा है कि यह स्थिति क्षेत्र की स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। ट्रम्प सरकार ने फ़िलिस्तीनियों के लिए अपनी वित्तीय सहायताएं बंद कर दी हैं और इसी तरह फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद करने वाली राष्ट्र संघ की संस्था यूएनआरडब्ल्यूए की मदद भी रोक दी है। अमरीकी सरकार ने यह कार्यवाहियां फ़िलिस्तीनियों को डील आॅफ़ द सेंचरी के लिए ज़ायोनी शासन से वार्ता करने पर विवश करने के लिए की हैं।

 

डील आॅफ़ द सेंचरी नामक अमरीकी योजना के आधार पर बैतुल मुक़द्दस ज़ायोनी शासन को दे दिया जाएगा, अन्य देशों में रहने वाले फ़िलिस्तीनियों को स्वदेश वापसी का अधिकार नहीं होगा और फ़िलिस्तीनी केवल पश्चिमी तट और ग़ज़्ज़ा पट्टी के बाक़ी बचे भूभाग के स्वामी होंगे। इसी योजना के अंतर्गत अमरीकी राष्ट्रपति ने 6 दिसम्बर 2017 को अतिग्रहित बैतुल मुक़द्दस को ज़ायोनी शासन की राजधानी के रूप में औपचारिकता दी थी और 14 मई 2018 को अपना दूतावास तेल अवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित कर दिया था। (HN)

टैग्स