सऊदी विदेश मंत्री की मोसाद के प्रमुख से मुलाक़ात
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i68515-सऊदी_विदेश_मंत्री_की_मोसाद_के_प्रमुख_से_मुलाक़ात
सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने अमेरिका में कुख्यात इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद के प्रमुख से मुलाक़ात की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २७, २०१८ २०:०५ Asia/Kolkata
  • सऊदी विदेश मंत्री की मोसाद के प्रमुख से मुलाक़ात

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने अमेरिका में कुख्यात इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद के प्रमुख से मुलाक़ात की है।

सऊदी अरब के प्रसिद्ध ब्लॉगर मुज्तहिद ने सोशल मीडिया पर यह रहस्योद्घाटन किया है कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदिल अलजुबैर और ज़ायोनी शासन की कुख्यात ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद के प्रमुख यूसी कोहेन ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के वार्षिक अधिवेशन के अवसर पर एक दूसरे से भेंटवार्ता की है। मुज्तहिद के मुताबिक़ इस्राईल के साथ सऊदी अरब के संबंधों को सामान्य और मज़बूत बनाने के उद्देश्य से इस तरह की मुलाक़ातों का सिलसिला काफ़ी समय से जारी है और हालिया वर्षों के दौरान इसमें बड़ी तेज़ी आई है।

आले सऊद परिवार के क़रीबी माने जाने वाले सऊदी अरब के प्रसिद्ध ब्लॉगर ने बताया है कि सऊदी अरब शीघ्र ही इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सामान्य करने की घोषणा करने वाला है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अरब ट्वेंटी वन नामक वेब साइट ने लिखा था कि ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतनयाहू इस बात का भरपूर प्रयास कर रहे हैं कि अरब दुनिया के साथ संबंधों में सुधार का श्रेय अपने सिर बांध लिया जाए। (RZ)